PATNA : कल कुढ़नी में उपचुनाव को लेकर वोटिंग हुई. कुढ़नी के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने-अपने मत का प्रयोग किया। लेकिन, आखिरी वक्त पर जदयू प्रत्याशी मनोज गुप्ता और भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता बूथ पर ही आपस में भिड़ गए. दरअसल, इस दौरान जदयू पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया. बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता का आरोप है कि मनोज कुशवाहा अपने गांव के एक बूथ पर अपने लोगों को भेजकर बोगस वोटिंग करवा रहे थे.
इस बात की जानकारी जब उनको मिली तो वह उस बूथ पर पहुंचे जहां पर पहले से ही मनोज कुशवाहा मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा की जोरदार बहस हुई. वहीं, जब इस मामले की जानकारी वीआईपी कैंडिडेट मिलाप कुमार को लगी मौके पर मिलाप कुमार भी पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया. इतना ही नहीं बूथ कैप्चरिंग को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मांग कर दी है.
दरअसल, संजय जायसवाल का कहना है कि मनोज कुशवाहा द्वारा कैप्चरिंग की गई है. जदयू के अपराधियों ने बूथ पर खुले आम कैप्चरिंग किया. लगातार 3 घंटे तक बोगस वोटिंग हुई. साथ ही कहा कि, इस मामले के बारे में जिला प्रशासन को बताने के बावजूद कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि, इन सभी बूथों को कैंसिल कर फिर से वोटिंग कराया जाए. इस दौरान संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला भी बोला.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट