द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में दो दिनों से जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही थी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के तमाम बड़े से छोटे नेता मौजूद रहे. इस बैठक में आज सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर दी. नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नाम पर मुहर लगा दी. इसके बाद जदयू की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने मीडिया को संबोधित किया.

मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार में जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने लव जिहाद के मसले पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद को लेकर देश में घृणा का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. हम केंद्रीय मंत्रिपरिषद में संख्या के अनुपात पर उचित प्रतिनिधित्व चाहते हैं.


वहीं, पार्टी की बैठक के दौरान नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला बोला. उनका निशाना अरुणाचल प्रदेश में जदयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होने विधायकों को लेकर था. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कि हम साजिश नहीं रचते, किसी को धोखा नहीं देते, सहयोगी के प्रति ईमानदार रहते हैं. हम किसी के खिलाफ साजिश नहीं करते हैं.


संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट