मुंबई : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के लिए सवाल पूछे जाने का क्रम प्रारंभ हो चुका है. जो इस प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोगों को इस शो के शुरू होने का इंतजार है. केबीसी एक लोकप्रिय टीवी शो है. जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हॉस्ट कर रहे हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन द्वारा हॉट सीट पर बैठने वाले मेहमान से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं.
आपकी रूचि और सामान्य ज्ञान की जानकारी बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शो में पूछे गए प्रश्न यहां दिए जा रहे हैं, जिनके उत्तर भी दिए जा रहे हैं. सामान्य ज्ञान के ये प्रश्न सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है. खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए जो करियर बनाने के लिए किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं.