BOLLYWOOD: बॉलीवुड कि फेवरेट जोड़ी कैट-विक यानी कट्रीना कैफ़ और विकी कौशल का साथ में एक नया तस्वीर आया है. जिसे देख फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. दरअसल कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट किया है जिसमें वह अपने पति विक्की के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर में दोनों स्विमिंग पुल में रोमांटिक होते नज़र आ रहे है. दोनों एक दूसरे के बाहों में बेहद खुश नज़र आए. कटरीना ने अपने प्यार का इज़हार करते हुए कैप्शन में लिखा -” मैं और मेरा।”
तस्वीर देख जले लोग
कटरीना कैफ ने स्विमिंग सूट और विकी कौशल ने शर्टलेस लुक में एक साथ आग लगा दिया है. कुछ यूज़र्स ने उन्हें एक साथ देख कर क्यूट कमेंट किया तो वही कटरीना के फैंस विकी से जलते भी नज़र आए. एक शख्स ने लिखा- “विकी कौशल कह रहा है, जलते रहो बच्चों”. कई यूज़र्स ने सलमान खान का भी जिक्र किया।
कुछ दिन पहले मनाया था माँ का जन्मदिन
कटरीना कैफ़ ने दो दिन पहले ही अपनी माँ का 70वां जन्मदिन मनाया था. अपनी माँ के बेहद करीब कटरीना ने अपनी माँ के खास दिन को केक काट कर सेलिब्रेट किया था. इस दौरान वह अपनी माँ समेत सभी बहनों के साथ नज़र आयी थी. कैप्शन में उन्होंने अपनी माँ को जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही साथ उनकी लम्बी उम्र और ख़ुशी की कामना की. वही उन्होंने खुद को एक शरारती बच्चा भी बताया.
कटरीना-सलमान को साथ में देखने के लिए फैंस कर रहे है इंतजार
विकी कौशल और कटरीना कैफ दोनों ही अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है. विकी कौशल जल्द ही फिल्म गोविंदा नाम मेरा और द ग्रेट इंडियन फैमिली जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। वहीं कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए लोग काफ़ी दिनों से इंतज़ार कर रहे है.
इंटरटेनमेंट के लिए अनामिका की रिपोर्ट