मुंबई : अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी की चर्चाएं पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई थीं. अब ये कपल शादी के बंधन में बंध चुके हैं हालांकि अभी उनसे जुड़ी नई-नई खबरें सोशल मीडिया जब छाई हुई हैं. अब जब विक्की और कैटरीना शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में इनके हनीमून को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. रिपोर्ट् के अनुसार विक्की और कैटरीना अपने हनीमून के लिए यूरोप जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि इस कपल का हनीमून यूरोप में एक या दो जगहों तक सीमित नहीं रहेगा. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि विक्की और कैटरीना पूरे महाद्वीप का उचित दौरा करेंगे.
हर जगह कपल थोड़ा-थोड़ा समय व्यतीत करेगा. उम्मीद की जा रही है कि ज्यादा ना भी हो तो ये छुट्टी कम से कम दो महीने तक चलेगी. लेकिन हनीमून पर जाने से पहले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने पेंडिंग वर्क को पूरा करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हनीमून का प्लान विक्की के दिमाग की उपज है. यूरोप के विदेशी इलाकों में लंबी छुट्टीयों के लिए जाना एक्टर ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और चांदनी जैसी फिल्मों में देखी है. ऐसे में बॉलीवुड के इस थीम को रीक्रिएट करना उनका हमेशा से सपना रहा है.
शादी के बाद फैंस विक्की और कैटरीना रिसेप्शन और हनीमून प्लान के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. बता दें कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विक्की और कैटरीना एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे थे. हालांकि ना तो उन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल तौर पर कुछ कहा था और ना अपनी शादी की खबरों पर मुहर लगाई थी. विक्की और कैटरीना नौ दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. विक्की और कैटरीना के फैंस के लिए ये बहुत ही बड़ी खुशखबरी है.