द एचडी न्यूज डेस्क : मधुबनी गोलीकांड को लेकर आज राजपूत करणी सेना की तरफ से पटना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेसवार्ता में करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और प्रदेश अध्यक्ष वीके सिंह मौजूद थे. राजपूत करणी सेना की तरफ से कहा गया कि बिहार सरकार आरोपियों का कॉल डिटेल निकालें. करणी सेना के नेताओं ने कहा कि उंगली उठाए तो हाथ काट लेंगे.
लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि अपराधियों ने घटना के बाद किन-किन राजनीतिक नेताओं से बात की. सरकार इसको सार्वजनिक नहीं करेगी तो हम कुछ दिन में यह करेंगे. सरकार को एक सप्ताह का हम समय देते हैं. एक सप्ताह के बाद कॉल डिटेल से जरूरी मामलों को हम सार्वजनिक करेंगे. राज्य सरकार से अपील किया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करें. जो घटना हुई है बहुत ही निंदनीय घटना हुई है. समाज के लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार को मदद कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने स्तर से पीड़ित परिवार को मदद करें. करणी सेना ने सरकार से निवेदन किया. राजपूतों का शब्द और अनुशासन बड़ा रहने दें. जिस दिन यह सब्र टूटेगा सरकार के लिए चिंता का विषय बन जाएगा. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि आने वाले समय में करणी सेना पटना को घेरने का काम करेगी. ब्राह्मण के दिल में राम होगा तो उन्हें सम्मान मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि मगर जो ब्राह्मण रावण से जुड़ेगा उसे बीच चौराहे पर फांसी देंगे. जिस राजनेता का नाम मधुबनी हत्याकांड में आ रहा है उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. जल्द से जल्द मधुबनी कांड के आरोपियों को फांसी मिले. सरकार मांगों को नहीं मानती है तो राजपूत करणी सेना पटना से सड़कों पर उतरेगी. करणी सेना ने कहा पटना की सड़कों पर बड़ा आंदोलन होगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट