कोरोना संकट और जारी लॉक डाउन के बीच कर्नाटक में बिहारियों के जारी उग्र विरोध प्रदर्शनों के बाद आखिरकार कर्नाटक सरकार को झुकना पड़ा है. प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य में ले जाने के लिए कर्नाटक सरकार ने ट्रेन परिचालन की मंजूरी दे दी है.अब कर्नाटक से बिहार आने के लिए ट्रेन सेवा शुरू होगी. बुधवार को कर्नाटक सरकार ने ट्रेन चलाने पर रोक लगा दी थी.
खबर सामने आने के बाद कई विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना की थी और कहा था कि कर्नाटक सरकार ने उद्योगपतियों के दबाव में यह निर्णय लिया है ताकि मजदूर यहां से जा ना सकें.अगर मजदूर चले गए तो यहां की कई फैक्ट्रियां चालू ही नहीं हो पाएंगी. यहां की अर्थव्यवस्था में प्रवासी मजदूरों का बड़ा योगदान है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से वहां से बिहार के लिए ट्रेनें रवाना होंगी. इसके लिए कर्नाटक सरकार ने नोडल अधिकारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार ने 8 से 15 मई तक वहां फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है.