द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष आज जदयू के कई नेता आरजेडी में शामिल होंगे. जिसमें से नालंदा के एक कुर्मी समाज के बड़े नेता अली महाराज जो वर्तमान समय में जदयू के महासचिव हैं, वह भी शामिल होंगे. इस बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय की भतीजी डॉक्टर करिश्मा राय भी आज राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगी.
बड़ी बात यह है कि चंद्रिका राय का पूरा परिवार जो आरजेडी के खिलाफ था आज उन्हीं की भतीजी आरजेडी में शामिल हो जाएंगी. चंद्रिका राय के परिवार में भी अब दो धारा बहने लगी है. उनकी अपनी भतीजी आज तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगी.
तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय की भतीजी और ऐश्वर्या राय की बहन को आरजेडी में शामिल कराने का फैसला किया है. करिश्मा राय चंद्रिका राय के बड़े भाई की बेटी है. तेजस्वी का मकसद दारोगा राय के परिवार में आरजेडी के वजूद को जिंदा रखना है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वह चंद्रिका राय और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के हमलों का जवाब उनके ही परिवार से दिलवा सके.