मुंबई : एक्टर करीना कपूर और सैफ अली खान ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्रिसमस ईव सेलिब्रेट किया. उनके इस डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. करीना कपूर ने भी डिनर की फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. करीना ने डिनर के लिए ब्लैक कलर की वन स्टैप ड्रेस कैरी की. फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- That warm, fuzzy feeling… Merry Xmas people ❤️❤️❤️.

सोहा अली खान, कुणाल खेमू ने भी करीना और सैफ को ज्वॉइन किया. कुणला जहां व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए. वहीं सोहा रेड कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिखीं. करिश्मा कपूर भी डिनर के लिए पहुंचीं. वो ग्रीन कलर का शिमरी टॉप और स्कर्ट पहने नजर आईं. उन्होंने क्रिसमस हेयरबेंड भी लगाया था.
करिश्मा के साथ उनकी बेटी समायरा भी नजर आईं. वो काफी कूल लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया. मां-बेटी साथ में बेहद क्यूट लग रही थीं. नताशा पूनावाला भी अपने पति अदार पूनावाला के साथ नजर आईं. नताशा ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था. इसी के साथ ब्लैक बूट जंच रहे थे.

सोहा अली खान, करिश्मा कपूर और करीना ने डिनर की कई फोटोज शेयर की हैं. सभी ने कैंडल लाइट डिनर एंजॉय किया. करीना की बात करें तो वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. करीना प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं. करीना प्रग्नेंसी में भी काम पर पूरा फोकस कर रही हैं.