मुंबई : द कपिल शर्मा शो हर हफ्ते हंसी का जबर्दस्त डोज देखने को मिलता है. फैंस इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. शो पर आने वाले गेस्ट के साथ कपिल की मस्ती देखकर हंसते-हंसते लोगों के पेट में दर्द हो जाता हैं. इस हफ्ते कपिल के शो में अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ आने वाली फिल्म ‘वेले’ का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. जिसका प्रोमो सामने आया है. सनी पाजी के साथ कपिल इस एपिसोड में जमकर धमाल और मस्ती देखने को मिलेगा.
सनी के आते ही हिला कपिल का सेट
इस शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सनी देओल के बेटे करण से मजाक करना कपिल को भारी पड़ेगा. अपने बेटे के लिए खुद सनी देओल सेट पर आ जाते हैं जिन्हें देखते ही कपिल डर जाते हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल देओल फैमिली के डासिंग स्किल का मजाक उड़ाते हुए पूछते हैं कि करण आपके दादा धर्मेंद्र जी, चाचा बॉबी देओल और पापा सनी देओल आप उनमें से डांस में किसे फॉलो करते हैं मुझे या पापा को.. इतना सुनते ही करण अपने पापा को आवाज लगाते हैं और सनी की भारी-भरकम आवाज गूंजने लगती हैं.. हां क्या हुआ..क्या हुआ.. ये सुनते ही कपिल एकदम से घबरा जाते हैं, पूरा सेट हिलने लगता है और सनी की सेट पर एंट्री हो जाती है.
सनी के आने के बाद माहौल बेहद मजाकिया हो जाता है. सनी कहते हैं कि इससे अच्छा कोई डांस कर सकता है और वो अपने सुपरहिट गाने यारा ओ यारा का हुक स्टेप करके दिखाते हैं. यही नहीं करण देओल भी अपने पिता के सामने ही उनके कई सुपरहिट डायलॉग बोलकर सुनाते हैं जिससे सभी काफी इंप्रेस होते दिखते हैं. कुल मिलाकर ये एपिसोड काफी धमाकेदार रहने वाला है. वेले करण देओल की दूसरी फिल्म हैं. उन्होंने 2019 में पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.