बिहार: बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जमुआ मोड़ से दो सौ गज की दूरी पर एक कांवरिया ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद वहां सनसनी मच गयी. आनन-फानन में पुलिस को स्थानीय लोगों ने सुचना दी. जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार एक कावड़िया ने पेड़ में गमछी बंधा और गले में लगा कर आत्मदाह की. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-दीपक कुमार की रिपोर्ट