द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कनिका का चौथा टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके कारण घरवालों की चिंता बढ़ती जा रही है. कनिका का इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा है.

आपको बता दें कि कनिका कपूर के इलाज में डॉक्टर और नर्स दिन रात लगे हुए हैं. खाना खिलाने से लेकर हर चीज का ख्याल रखा जा रहा है. फिर भी रिपोर्ट नेगेटिव आना बहुत बड़े खतरे की बात है.

दरअसल, कनिका यह संक्रमण अपने साथ लंदन से लेकर आयीं हैं. इसके बाद उन्होंने भारत में कई पार्टियां अटेंड की. लेकिन कभी चेक अप नहीं करवाया. बताया जा रहा है कि जब कनिका के बारे में पता चला कि कोरोना है तो कोहराम मच गया. यूपी से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक के नेता कोरोना जांच कराने लगे. क्योंकि पार्टी के बाद सभी एक दूसरे से मिलजुल रहे थे. लेकिन राहत की बात रही की पार्टी में शामिल बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही. इस पार्टी को लेकर लोगों ने जमकर कनिका को सोशल मीडिया में ट्रोल किया था.

