पटना : ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान RJD और वामदलों के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं ट्रेड यूनियन के देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देने कन्हैया कुमार भी पहुंचे.
इस दौरान कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार को भी घेरा और कहा किसान बिल के नाम पर किसानों के अधिकार को छीना गया है. कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें ताकि किसी को कोई तकलीफ ना हो.
संजय कुमार की रिपोर्ट