अररिया : पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. कई जनप्रतिनिधि अपने जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं. वहीं अधिकतर परिदृश्य से गायब है, लेकिन इसी बीच कुछ तस्वीरे आ जाती जो लोगों को सुकून पहुंचा जाती है और उम्मीद जग जाती है. अब भी समाज सेवा के भाव को कुछ जनप्रतिनिधि जीवित रखे हुए है.
आपको बता दें कि अररिया ज़िला के नरपतगंज परखंड के फतेहपुर पंचायत के कन्हैया झा का जो अभी किसी पद पर नहीं है. लेकिन फिर भी समाज सेवा का भाव इतना है कि इस सोशल डिस्टेंसिंग के समय भी सामान लेकर लगातार अपने गरीब भाइयों के बीच निकल पड़ते है. बिना भेदभाव के अपने खर्च पर खाना, साबुन और मास्क आदि बांट रहे हैं. कोरोना से बचने के उपाय बताते हैं और साथ ही ये भरोसा लोगों को दिला रहे है कि जब भी जरुरत हो अपने भाई को बेधड़क याद करे.

साथ ही ये भी बताते है कि लॉकडाउन का पालन भी सख्ती से करें. क्योंकि इससे ही समाज का और देश का भला होगा. सलाम है ऐसे समाजसेवियों को जो आजकल के इस दौर में भी समाज सेवा को पूजा के भाव में लेते है.
अंशु झा की रिपोर्ट