मधुबनी: जयनगर से होते हुए बिहार में प्रवेश करने वाली कमला उफान पर है। शनिवार को कमला का जल स्तर तेजी से घट बढ़ रहा था। लेकिन नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने से लगातर मूसलाधार बारिश के कारण अब कमला नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
रविवार दोपहर तक कमला का जल स्तर खतरनाक स्तर से 5 सेमी नीचे बह रहा था। जल स्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कमला की रुद्र रूप को देखते हुए कमला प्रमंडल के अधिकारियों ने कमला की सभी 7 फाटक को खोल दिया हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल में मूसलाधार बारिश जारी है। इसे देखते हुए कमला की जल स्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पूर्व में ग्रामीण कमला की भयानक रूप देख चुकी है। हर साल इलाके में बाढ़ से तबाही मचती है। इसी खतरे को देखते हुए इलाके के लोग सहमे हुए से हैं।
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट