कटिहार : जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के बावनगंज पंचायत के नक्कीपुर टापू में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना मंगलवार की दोपहर की है. घटना के वक्त पिता ओर पुत्र में घरेलू विवाद हो गया तभी पुत्र ने धारदार हथियार अपने पिता के गर्दन पर दबिया से प्रहार कर दिया. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई.
घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर बावनगंज पंचायत के नक्कीपुर टापू गांव के मृतक 40 वर्षीय मतलू उरांव अपने पुत्र 20 वर्षीय राजेश उरांव के साथ घरेलू विवाद को लेकर बातचीत हो रहा था. इसी दौरान राजेश उरांव ने अपने पिता पर घर में रखे दबिया से गर्दन पर प्रहार कर दिया. जिससे मौके पर ही 40 वर्षीय मतलू उरांव की मौत हो गई.
घटना को बाद हत्यारा पुत्र राजेश उरांव मौके पर से फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोढ़ा थाना पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंचे कोढ़ा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर स्पताल कटिहार भेज दिया. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि घटना होने के बाद वहां पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारे राजेश को कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट