मुंबई : काजोल बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिल्मों में उनकी अदाकारी को बहुत पसंद किया जाता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन उनसे जुड़े पोस्ट वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, काजोल को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां से पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें काजोल बेहद जल्दबाजी में नजर आ रही हैं. उन्होंने ऐश कलर का प्लाजो और येलो लूज टॉप पहना हुआ है. उन्हें मुंह पर मास्क लगाए और कंधे पर बैग टांगे एयरपोर्ट पर दौड़ते भागते देखा गया है. जब यह वीडियो सामने आई तो इंटरनेट पर लोगों ने काजोल को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा कि घर साफ करने की टेंशन में भाग रही होगी.. बोलो जुबान केसरी. अन्य ने लिखा कि भगवान का शुक्र है कि ये गिरी नहीं. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब उन्हें ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी एयरपोर्ट पर तेज चलने के कारण वह ट्रोल हो चुकी हैं. उस समय लोगों ने ‘भाग सिमरन भाग’ कहकर उनका मजाक बनाया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार काजोल फिल्म ‘त्रिभंगा’ में नजर आई थीं, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इससे पहले वह फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अपने पति व एक्टर अजय देवगन के साथ नजर आई थीं.