KAIMUR : इनदिनों सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए नए ने तरीके आजमा रहे है। ऐसे में ही कैमूर से एक घटना आ रही है। बता दें कि ,सोमवार को कैमूर पुलिस अधीक्षक हृदयाकांत ने निर्देशन पर सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उक्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हथियार लहराते हुए दो युवक ने सोशल मीडिया पर विडियो बनाकर पोस्ट किए थे।जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए कैमूर पुलिस ने अलग अलग थानों में विडियो को साझा करते हुए मोहनियां अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में रामगढ़ थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
बता दें दोनों युवकों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। वहीं एक युवक की पहचान नुआंव प्रखंड क्षेत्र के तियरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र नितेश कुमार सिंह तथा दुसरे युवक की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के सकरौली डेरा गांव के निवासी रामदयाल सिंह का पुत्र प्रवीण कुमार बताया जाता है।
उक्त दोनों युवकों से पूछताछ के क्रम में एक देशी कट्टा तथा दो स्क्रीनटच मोबाईल बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि ,अनुसंधान के क्रम में दोनों युवकों ने अपना गुनाह स्वीकार किया। जहां पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड संख्या 90/23 आईपीसी धारा 25(1-b)a/26/35 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट