KAIMUR : बड़ी खबर दुर्गावती थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां खमीदौरा मोड़ के समीप जीटी रोड पर मत्स्य विभाग के अधिकारी एव पुलिस ने प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली से भरा एक ट्रक को जप्त किया गया। आपको बता दें कि जब्त किए गए प्रतिबंधित मछली को यूपी बिहार बॉर्डर सीमा पर कर्मनाशा नदी के पास मत्स्य विभाग अधिकारी एव पुलिस के मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खोदकर ढकने की तैयारी हो रही थी।
लेकिन नदी के किनारे ट्रक एवं पुलिस की वाहन देखकर आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं मछली से भरा जप्त मछली को कर्मनाशा नदी किनारे नष्ट करने के दौरान लापरवाही में मछली नीचे गिर गई और काफी संख्या में मछली गांव वाले लेकर भागने लगे। बता दें पकड़े गए प्रतिबंधित मछली को खजुरा के पास कर्मनाशा नदी तट पर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर मिट्टी से ढक कर नष्ट करने की कार्रवाई कि जा रही थी।
उसी दौरान थोड़ी सी लापरवाही में डाला खुल गया और काफी संख्या में मछलियां नीचे गिर कर नदी में जाने लगी। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने काफी संख्या में मछलियों को पकड़ कर घर ले गए । हालांकि आधा से अधिक मछलियों को गड्ढे में खोदकर नष्ट कर दिया गया। लेकिन नीचे मछली गिरते ही जमा भीड़ पकड़ने लगी और लेकर वहां से भागने लगे।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट