KAIMUR : कैमूर जिलें के दरौली में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल का दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं बता दें , रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम सहित स्कूल डॉयरेक्टर अजय प्रकाश प्रिंसिपल जोएदेब रॉय ने दीप प्रज्वलित कर छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना गीत गाकर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया। वहीं स्कूल प्रबंधक अजय प्रकाश ने कहा कि,हमारे स्कूल का ये दूसरी बार भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव समारोह मनाया जा रहा है, इसलिए पिछले सालों तक किसी भी तरह के कल्चरल एक्टिविटी स्कूल में नहीं हो पाए थे।
वहीं दूसरी तरफ मुख्य अतिथि डीएफओ चंचल प्रकाशम ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ,बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामुहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। जहां कई छात्र छात्राओं ने ड्रामा, नाटक, और साथ ही साथ विज्ञान में बेहतर प्रदर्शनी प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया।
इतना ही नहीं पर्यावरण संरक्षण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू, मुस्लिम, एकता देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं एवं छोटे छोटे बच्चों ने दिया। वहीं स्कूल के ओवर ऑल टॉपर में वर्ग छः की छात्रा सिया तिवारी को बेहतर प्रस्तुति दिखाने के लिए पुरस्कृत किया गया।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट