द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मार्केट इलाके से है. यहां आपसी रंजिश को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गए हैं. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दरसअल, एक बाइक पर सवार दिख रहे तीन बदमाश अचानक चूड़ी मार्केट में घुस गए और बंद दुकानों के सामने ही फायरिंग करने लगे. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता हैं कि अपराधी किस कदर फायरिंग कर रहे है. अपराधियों ने भले ही किसी को निशाना नहीं बनाया, लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत का आलम है. जब आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग खड़े हुए. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट