Danapur:-
ऑल बिहार सैसिंकी शीट रयु कराटे डू एसोसिएशन द्वारा ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप “K5 चैंपियंस कप 2023” का भव्य आयोजन L2B ग्राउंड में 10 बजे से किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अभय कुमार (प्रेसिडेंट S KAB) की उपस्तिथि में में हुई जिसके बाद प्रतिभागियों के रोमांचक प्रदर्शन ने सबको मोह लिया।एसोसिएशन के छात्रों की उच्चतम प्रदर्शन एवं प्रतिभा की सबने तहे दिल से सराहना की। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शिहान गौतम कुमार ने सभी बच्चों को अच्छे भविष्य की शुभकामना की। वही सेक्रेटरी शिहंदाई निशा पाल और ट्रेजर Sensi विक्रम पाल ने भी सभी को शुभकमना दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।इस चैंपियनशिप कप में पांच राज्य से आए प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया एक से एक छोटे बच्चे और युवा ने मन को मोह लिया।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट ।