द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना काल में गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंची ज्योति को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. ज्योति अब कोई मामूली लड़की नहीं रह गयी है. ज्योति की कहानी अब दुनिया भी जानेगी. जी हां, जल्द ही ज्योति की कहानी पर फिल्म के जरिये पर्दे पर नज़र आएगी.
इस फिल्म की ख़ास बात यह होगी की इस फिल्म में खुद ज्योति ही लीड रोल में नज़र आएंगी. फिल्म का नाम आत्मनिर्भर रखा गया है. इसके साथ ही ज्योति के पिता का रोल बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा निभाने वाले है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग 25 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्टर शाइन कृष्णा ने बताया कि गुरूग्राम से दरभंगा के बीच जिस रास्ते से ज्योति साइकिल से पिता को लेकर आई थी. उन खास जगहों पर शूटिंग की जाएगी. यह फिल्म डॉक्यूमेंट्री नहीं होंगी. बल्कि घटनाओं को मिलाकर फिक्शनल होगी. फिल्म की डबिंग मैथिली समेत कई भाषाओं में होगी. अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लेकर इसका नाम ए जर्नी ऑफ ए माइग्रेंट रखा गया है.