PATNA: राजद की कोर कमिटी की बैठक में आज तेजस्वी यादव ने कई फैसले लिए । तेजस्वी यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ की पार्टी दफ़्तर में बैठक की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक. वृषण पटेल, शिवानंद तिवारी, अवध बिहारी चौधरी, भाई बीरेंद्र, ललित यादव, तनवीर हसन सहित कई नेता इस बैठक में शामिल थे। बैठक में सदस्य्ता अभियान को गति देने के साथ बिहार सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड लाने की बनी रणनीति। हालाकि इस बैठक के बाद मीटिंग से बाहर निकले नीता मीडिया से दुरी बनाते दिखे। पार्टी के नेताओं ने कहा की यह पार्टी की अंदरूनी बैठक थी जिसमे कई मुद्दे पर पार्टी के कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
जातीय जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव
जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो पटना से दिल्ली तक का पैदल मार्च करेंगे। जातीय जनगणना के प्रस्ताव विधानसभा और विधान परिषद में पहले ही पास हो चुका था और हम लोगों ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। लेकिन जिस तरीके से जाति जनगणना में देरी हो रही है इससे लग रहा है कि हमारे पास अब कोई चारा नहीं बचा है। सड़क पर उतर कर दिल्ल तक पैदल यात्रा करेंगे ।
तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा सवाल
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी की सदस्यता अभियान को तेज करने के साथ साथ संगठन को मजबूत करने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाए हैं। राजद प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक में 5 जून को सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इन तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी वृषिण पटेल राजद विधायक भाई बिरेंद्र समेत तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। पीसी करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से पूछा कि आखिर कब होगी सर्वदलीय बैठक। कब होगी बिहार में जातीय जनगणना।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट