BIG BREAKING: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीति से आ रही है जहां बोचहां से कई बार विधायक रह चूके रमई राम का निधन हो गया है। रमई राम पटना के मेदांता में इलाज करा रहे थे। बिहार में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकार में कई मंत्री रह चूके रमई राम का निधन होने का खबर से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है।
बिहार की राजनीति में चहे वह जिस दल से हो इस खबर के बाद सदमें में है। बिहार में शोक की लहर के बीच आपको फिर बता दें कि बिहार के बोचहा से कई बार विधायक रह चूके थे रमई राम। पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा रमई राम का इलाज।
पिछले कुछ दिनों से लंबी बिमारी से जूझ रहे थे रमई राम। पूर्व मंत्री रमई राम का 81 वर्ष की आय़ु में निधन हो गया है। रमई राम मुजफ्फरपुर के बोचहा से कई बार विधायक चुने गए थे और वे लालू और नीतीश दोनों सरकार में मंत्री पद संभाल चूके थे।
हाल ही में बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में उनकी बेटी वीआईपी पार्टी से प्रत्याशी बनी थी। मगर हार गई थी। रमई राम के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट