PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना एय़रपोर्ट से आ रही है जहां सैंकड़ो यात्रियों की जान बाल बाल बच गई। बैगलुरू से पटना आ रही विमान के साथ हादसा हुआ है।
हादसा पक्षी के हवा में टकराने से हुए जिसके कारण इंजन में पक्षी घुस गई जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। पटना एय़रपोर्ट पर उतरते ही सभी यात्रियों की जान में जान आया।
बेंगलुरु से आने वाली गो एयर के विमान में हुआ बर्ड हिट विमान संख्या जी 8 247 में हुआ बर्ड हीट। थोड़ी देर के लिए विमान में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। पायलट नें सूझ बुझ दिखाते हुए इमरजेंसी लैंडिग की है। सभी यात्री सकुशल, विमान सुरक्षित उतारा गया।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट