PATNA: राजधानी पटना के पीएमसीएच से बड़ी खबर आ रही है जहां नर्सिग छात्राओं ने प्रदर्शन कर रही है। विभिन्न मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। पूरा मामला प्रशिक्षण को लेकर है। नर्सिग छात्राओं की माने तो उनका दाखिला यह कह कर लिया गया था कि इन्हें प्रशिक्षण भी पीएमसीएच में ही दिया जाएगा मगर अस्पताल प्रशासन की तरफ से इन्हे प्रशिक्षण के लिए वैशाली जिले के राजापाकर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। जिससे नाराज नर्सिंग छात्राओं ने पीएमसीएच में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है।
पीएमसीएच प्रशासन के द्वारा जीएनएम नर्सिंग छात्राओं को बताया जा रहा है कि हॉस्टल को तोड़ा जाएगा। उसके बाद यहां पर रहने की कोई सुविधा नहीं होने की वजह से इन्हें राजापाकर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। प्रदर्शन कर रही नर्सिगं छात्राओं की मांग है कि हम पीएमसीएच में प्रशिक्षण के लिए नामांकन लिए हैं तो राजापाकर क्यों जाएं। मुझे पीएमसीएच में ही पटना के अन्य जगहों पर रहने की वैकल्पिक व्यवस्था पीएमसीएच प्रशासन के द्वारा किया जाए। आपको बता दे कि इस प्रदर्शन को देखते हुए मरीज और मरीज के परिजनों की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट।