झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में कोरोना से मरने वाली की संख्या सौ के पार चली गई है. गुरुवार को राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 104 हो गई. आज राज्य में एक साथ कोरोना पॉजिटिव चार और मरीजों की मौत हुई है. पहला मामला रांची के चूना भट्टा सुखदेव नगर के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति से जुड़ा है जबकि दूसरी मौत पिस्का मोड़ इलाके में हुई है. तीसरा मामला चतरा जिले के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति से जुड़ा है और चौथे मरीज की जान मुफस्सिल हजारीबाग में गई है. मरने वालों में तीन रांची के रिम्स में ईलाजरत थे.