PATNA :इस वक्त की बड़ी खबर बिहार तकनीकी सेवा आयोग से चयनित कनीय अभियंता संघ आज अपने रिजल्ट देने की मांग को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यालयों का घेराव करने पहुंच गए है। जिसकी वजह से कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई. ऐसे में आपको बता दें कि आज बीजेपी दफ्तर से लेकर आरजेडी दफ्तर जदयू के दफ्तर तक कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई। साथ ही तमाम कार्यालय के बाहर काफी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई।
आपको बता दें कि , बिहार में जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट की मांग को लेकर 31 जनवरी को भी राजनीतिक दलों के कार्यालयों के घेराव किया गया था.पटना में भारी संख्या में अभ्यर्थी तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के कई जिलों से प्रदर्शनकरी अपनी मांग लेकर पटना पहुंचे हैं. तमाम कड़ी सुरक्षा के बाद भी अभियंता अपनी मांग को लेकर कर जोरदार हंगामा कर रहे है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट