द एचडी न्यूज डेस्क : पूरी दुनिया रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर त्रस्त है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र और नागरिक को किसी तरह भारत लाया जा रहा है. रूस के तरफ से यूक्रेन पर लगातार बमबारी की जा रही है. भारत सरकार नागरिक और मेडिकल छात्र को वहां से निकालने के लिए हर कोशिश करके रही है. बहुत से लोग आ भी गए हैं. भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है.
वहीं बिहार की राजधानी पटना से एक खबर निकलकर आ रही है. बीएससी नर्सिंग की तैयारी करने वाले जूनियर डॉक्टरों आज पटना में प्रदर्शन करते दिखायी दिए. पटना सचिवालय के पास छात्र और छात्राओं प्रदर्शन करते दिखायी दिए. दरअसल, एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने कहा कि बिहार के तीन मेडिकल कालेज को मानवता नहीं दिए जाने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. पटना के जक्कनपुर में स्थित आर्यभट ज्ञान विश्व विधालय के बीएससी नर्सिंग छात्रों ने हंगामा व प्रदर्शन कर सेशन लेट और कॉलेजों के मान्यता पर सवाल खड़ा किया है.
नर्सिंग छात्रों की माने तो 2020 से 2024 सत्र में छात्र पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में अपना योगदान देते आ रहे हैं. वाबजूद इसके सरकार और विभाग इनकी नहीं सुन रहा है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लगातार सरकार और विभाग आश्वासन पर आश्वासन देने का काम कर रहा है. चार सालो के सेशन में दो साल छात्रों ने पूरा कर लिया है. वाबजूद इसके छात्रों को कालेज के मान्यता नहीं देने से भविष्य इनका अधर में लटका नजर आ रहा है. छात्रों ने सरकार से मांग की है कि इनकी मागों को सुने और उसपर विचार करे, ताकि इनका आने वाला भविष्य उज्ज्वल हो सके.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट