PATNA: बिहार में अपराध लगातार चरम पर है। अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ा हुआ है कि दिन हो या रात वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही मामला आया है राजधानी पटना के गौरीचक से, जहां बीती रात एक जिओ कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर जितेंद्र कुमार की दुकान और मकान पर जबरदस्त पथराव और फायरिंग की घटना हुई है।
मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के थाना के पास की ही है। जहां बीती रात जिओ कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर जितेंद्र कुमार से नीतीश कुमार नाम के शख्स ने दस लाख की रंगदारी फोन पर मांगी गई। जिसके बाद जितेंद्र कुमार के नकारने पर आरोपी नीतीश कुमार ने बीती रात उनके दुकान सह मकान पर ताबड़तोड़ पथराव किया और कई राउंड फायरिंग भी की ।
जिसके बाद पीड़ित जितेंद्र ने स्थानीय गौरीचक थानेदार को फोन किया और घटना के बारे में बताया। ततपश्चात थाना की पेट्रॉलिंग गाड़ी घटनास्थल पर रात में ही पहुँची और पीड़ित ने सारी घटना से अवगत कराया। पेट्रॉलिंग गाड़ी को देखते ही सारे हमलावर फरार हो गए।
पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि आरोपी नीतीश ने हमे बुलाकर दस लाख रंगदारी देने को कहा, मना करने पर उसने कई लोगों के साथ रात दो बजे हमारे दुकान एवं मकान पर चढ़कर पथराव किया और घर पर कई राउंड गोली भी चलाई।
फिलहाल पीड़ित जितेंद्र ने थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दे दिया है लेकिन देखना यह है कि मामले में जो भी बदमाश है वो कब तक पुलिस के पकड़ में आते हैं।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट