कटिहार में कोषागार के पीछे रास्ते में वर्दी पहने आरक्षी का शव मिलने से सनसनी फैल गई, मृत पुलिस आरक्षी का नम्बर 575 है और कटिहार न्यायालय में ADJ(अपर जिला सत्र न्यायाधीश) का अंगरक्षक यानी बॉडीगार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त था विकास कुमार, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला पुलिस के साथ साथ SP खुद पहुंच गए, मृतक आरक्षी विकास ने अपने सरकारी पिस्टल से खुद के सर में गोली मार लिया और मौके पर उसकी मौत हो गई, आरक्षी जमीन पर गिरा पड़ा था, जमीन खून से भींग गया था और सरकारी पिस्टल शव के बगल में पड़ा था,शव को देखने के बाद SP ने मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का बताया है और नजदीक से गोली लगना बताया है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है, उधर FSL टीम को भी बुलाया गया है और आरक्षी के शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजन को सूचना दे दी गई है, अब आगे पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या है या आत्महत्या।