धनबाद : जज मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम रविवार की अहले सुबह रणधीर वर्मा चौक स्थित घटनास्थल पर पहुंची. जहां घटना की वास्तविक स्थिति की बारीकियों को समझने के लिए एक बार फिर से सीन रि-क्रिएट किया. बताया जाता है कि 28 जुलाई की अहले सुबह ऑटो से टक्कर लगने के बाद जज उत्तम आनंद की मौत हुई थी. जिसके बाबत सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है. जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि जज उत्तम आनंद की मौत सुनियोजित हत्या है या दुर्घटना.
इसी क्रम में पिछले चार दिनों से सीबीआई की विशेष टीम धनबाद पहुंच कर मौत मामले में गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. जिसके लिए शनिवार की दोपहर रणधीर वर्मा चौक पर घटना के बाबत सीन रि-क्रिएट कर कई तरह की बारीकियों को समझने का प्रयास किया था. उसके बाद रविवार की सुबह भी अहले सुबह में सीबीआई की टीम शहर के रणधीर वर्मा चौक स्थित घटनास्थल पर पहुंची. जहां एक बार फिर घटना के सीन को रि-क्रिएट किया. जिससे कि घटना के संबंध में बारीकियों को ठोस तरीके से समझने में मदद मिले. इससे पहले धनबाद पुलिस और झारखंड सरकार की एसआईटी टीम ने भी जज उत्तम आनंद मौत मामले में जांच किया था. जिसका कोई परिणाम नहीं निकला और मामले को जांच के लिए सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया.
गौरतलब है कि 28 जुलाई की सुबह जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें रणधीर वर्मा चौक के समीप टक्कर मार दी थी. जिसके बाद काफी देर तक वह सड़क पर ही गिरे रहे. बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा था. जहां चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया था.
अनिल पांडेय की रिपोर्ट