रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से 7वीं से 10वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी 2022 में होगा. आयोग की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है. हालांकि अभी परीक्षा की डिटेल जानकारी नहीं दी गई है. आयोग की ओर से कहा गया है कि जल्द ही डिटेल कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.
19 सितंबर को आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा (PT) ली गई थी. एक नवंबर को पीटी का परिणाम जारी किया गया था. इसमें 4293 अभ्यर्थियों का चयन मेंस के लिए हुआ है. इसमें बीसी-2 (244) , बीसी-1 (401) , ईडब्ल्यूएस (305), एससी (389), एसटी (1057) और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जेपीएससी की पीटी के परिणाम जारी होते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है.
परिणाम में लोहरदगा, साहिबगंज और लातेहार के कुछ परीक्षा केंद्रों पर एक कमरे में परीक्षा देने वाले कई छात्र सफल हो गए हैं. इन तीन केंद्रों के ऐसे 34 छात्र सफल हुए हैं, जिनके रोल नंबर एक सीरिज में हैं. जबकि जेपीएससी के पुराने परीक्षा परिणामों की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि 100 अभ्यर्थियों में औसतन पांच से सात अभ्यर्थी का ही चयन प्रारंभिक परीक्षा में होता है.
गौरी रानी की रिपोर्ट