भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को झारखंड में भाजपा के आठ नवनिर्मित जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह इस दौरान इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहे। मंगलवार को राज्य के सिमडेगा, लोहरदगा, सरायकेला- खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, रामगढ़ , गिरिडीह और धनबाद जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान बाबूलाल मरांडी, जेपी नड्डा आदि नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि पार्टी ने सभी जिलों में अपना व्यवस्थित और सुविधायुक्त कार्यालय के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। इसी क्रम में आठ जिलों के नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया।