PATNA – बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और बिहार सह प्रभारी हरीश दृवेदी का संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया। बिहार बीजेपी सह प्रभारी हरीश दृवेदी ने कहा की 30 और 31 जुलाई को बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। बीजेपी के लिए सौभाग्य की बात है एक नया प्रयोग शुरू किया गया है सभी मोर्चे के संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा। बीजेपी के 7 मोर्चा के संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक होगा। 30 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 31 को कार्यक्रम का समापन करने गृह मंत्री अमित शाह आएंगे ।
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा की 30 और 31 जुलाई को बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। बिहार बीजेपी की यह कोशिश है कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम बने। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 बजे आएंगे। पीएम के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे,पार्टी दफ्तर से ही कई जिला के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सभी संगठन जिला बेबकास्टिंग के माध्यम कार्यक्रम को सुनेंगे। राट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर कई कार्यक्रम और रोड शो का आयोजन भी होगा। बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण और उसके बाद जेपी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगे। कार्यक्रम में आने वाले बड़े नेता 2 दिन का प्रवास बिहार के 200 विधानसभा में कैम्प करेंगे।
पटना से विशाल भारद्धाज की रिपोर्ट