पटना : संपूर्ण क्रांति के जनक जय प्रकाश नारायण की आज 119वीं जयंती हैं. इस अवसर पर देश भर में उन्हें श्रद्धांजली दी जा रही है. वहीं जेपी की जयंती पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह हुए. राजकीय समारोह पर सभी दिग्गज नेता पहुंचें और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित बिहार के कई दिग्गज राजनेता मौजूद रहे. उन्होंने जेपी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान उन्होंने उन पुराने दिनों को याद किया, जब वह जेपी के साथ संपूर्ण क्रांति के आंदोलन में शामिल हुए थे. बता दें कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी, लालू प्रसाद, राम विलास पासवान, मुलायम सिंह यादव जैसे दिग्गज राजनेता जेपी के संपूर्ण क्रांति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. जिससे उन्हें पहचान मिली थी.

संजय कुमार की रिपोर्ट