PATNA : राजधानी पटना में चोरों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति ऐसी है मानो कि आंख बंद और डिबिया गायब हो जाए। ताजा मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के करौड़ीचक के भगत सिंह कॉलोनी का है। जहां शनिवार की अहले सुबह चोरों ने शहर के एक पत्रकार के घर पर हाथ साफ कर दिया। घर में मौजूद पूरे परिवार के बावजूद चोरों ने घर के एक कमरे से करीब 10 हजार नकद, गहने समेत कई महंगे सामान ले उड़े।
बताया जाता है कि चोर कमरे में खिड़की पर लगे लोहे का ग्रील तोड़कर अंदर घुसे थे। जिसकी जानकारी घर में मौजूद परिवार वालों को नहीं हुई। चोरों ने कमरे में मौजूद महंगी गाड़ी की चाबी, एप्पल टैब, पासबुक, एटीएम को छोड़ बाकी का सामान अपने साथ ले गए। चोरी होने की सूचना देने के बाद भी कई घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
घर के मालिक सुजीत कुमार ने स्मैकर गैंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में आए दिन 8 से 10 लोगों का शराब, इंजेक्शन और स्मैक लेने के लिए जमावड़ा लगा रहता है। इन लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। घर के पास में ऐसे असमाजिक तत्वों के जमावड़े से इलाके का माहौल खराब होने के साथ में मोहल्ले के लोगों में खौफ की स्थिति बनी रहती है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट