द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 33 एटीएम कार्ड, छह चेकबुक और कई अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पिछले छह महीने में पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों को पकड़ा है. व्यक्ति नालंदा का रहने वाला है. अब पुलिस मुख्य सरगना को पकड़ने में लगी है.
आपको बता दें कि पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती का कहना है कि अब इन तेजी से एटीएम कार्ड के अकाउंट्स की डिटेल्स निकाली जाएगी. इन सारे अकाउंट को लीगल रूप से बंद कराया जाएगा. जो लोग इन साइबर फ्रॉड से काफी परेशान है, इन सरगनाओं के पकड़े जाने से उनको काफी राहत मिलेगी. यह साइबर फ्रॉड गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर खाता खुलवा लेते हैं. उस खाते से फिर साइबर फ्रॉड करते हैं. हमारा यह प्रयास है कि आम लोगों की गाढ़ी कमाई को जो यह साइबर फ्रॉड खत्म कर देते हैं. उन पर शिकंजा कसा जाए और आम लोगों को राहत दी जाए.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट