द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के रविंद्र भवन में बिहार भाजपा के मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति की आज बैठक की गई. इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक नंदकिशोर यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे.
आपको बता दें कि दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से की गई. सभी को स्वागत शॉल और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज एक साथ सात मोर्चों की बैठक एक साथ की जा रही है. पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठक किया जा रहा है. आने वाले चुनाव के पार्टी के मजबूती मिले.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट