मधुबनी : आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर भारत-नेपाल के मधुबनी जिला के सीमावर्ती प्रशासनिक/पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त बैठक जिला सभागार, मधुबनी में आयोजित की गई है. जिसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व मधुबनी के पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे तथा नेपाली पक्ष का नेतृत्व सीडीओ और धनुषा प्रेम प्रसाद भट्टाराय द्वारा किया गया.
इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों में अजिताभ कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मीथिला क्षेत्र डॉ. सत्य प्रकाश, पुलिस अधिक्षक मधुबनी के रंजीत, पुलिस उप महानिरीक्षक एसएसबी मुजफ्फरपुर अवधेश राम, अपर समाहर्ता बीके यादवा 18 बटालियन एसएसबी, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रीति, नेपाल से सटे हुए अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल थे. जबकि नेपाल पक्ष से कर्नल चीफ डिस्ट्रिक अफसर, धनुषा कृष्ण बहादुर सीडीओ महोतदारी रमेश कुमार ब्रासनेट एसपी जनकपुर उमाशंकर पनियार, एसपी, सिरहा टीका बहादुर केसी एवं मधुबनी जिला के सीमावर्ती नेपाली जिला के प्रशासन/ पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित थे.
उल्लेखनीय है कि मधुबनी जिला में आगामी तीन एवं सात नवंबर को विधानसभा आम चुनाव 2020 का मतदान होना है. मधुबनी जिला में तीन अनुमंडलों जयनगर, बेनीपट्टी और फुलपरास अनुमंडलो की खुली सीमा नेपाल से सटी है. फलतः आगामी चुनाव के सफल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के बीच सहयोग अतिमहत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे के पहल पर इस संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट