द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है. चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मारे जाने की खबर आ रही है. झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद की है.

चाईबासा पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) औऱ खूंटी पुलिस के साथ मिलकर चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान चलाया. जहां जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के रियारदाकला के पहाड़ियों पर शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए घंटों गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गए है. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

वहीं पुलिस ने जंगलों में लगातार सर्च अभियान चला रही है. वही सूत्रों के हवाले से खबर है कि तीनों नक्सली के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस बड़े स्तर पर घने जंगलों में सर्च अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है. चाईबासा औऱ खूंटी का संयुक्त सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.


सन्नी शरद की रिपोर्ट