वॉशिंगटन : जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रंपति के रूप में शपथ ले ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने बाइन को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई. कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस सोनिया सोतोमयोर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. लेडी गागा ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की.
46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जो बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल को गले लगाकर बधाई दी. जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन गार्थ ब्रूक्स ने किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शपथ ग्रहण के बाद अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की सराहना की.
नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के शपथ लेते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे. दक्षिण एशिया के कई अन्य शीर्ष नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी.