रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार कई बार केंद्र पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगा चुकी है. वहीं, एक बार फिर केंद्र पर जेएमएम ने जमकर निशाना साधा है. दरअसल, केंद्र ने पीएम केयर फंड से झारखंड को आठ करोड़ 67 लाख रुपए की मदद की है जिसके बाद जेएमएम भड़क गई है.
जेएमएम ने इसे लेकर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जेएमएम ने कहा कि इस पैसे को अगर हम झारखंड के 3.4 लाख झारखंडवासियों हेतु देखें तो प्रत्येक व्यक्ति दो रुपए से ज्यादा नहीं है. इस मदद से बीजेपी ने दिखा दिया कि वे झारखंडवासियों के लिए कितना सोचते हैं और कैसी सोच रखते हैं.
इस मामले पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड की सरकार को पेट में दर्द इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके मार्फत यह पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. केंद्र सरकार इस आपदा की घड़ी में हर वर्ग के लोगों को मदद किया है चाहे जन धन खाता योजना के द्वारा लोगों को प्रत्येक माह 500 देने की बात हो उज्ज्वला योजना के तहत गैस देने की बात हो या किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के तहत डायरेक्ट पैसे पहुंचाने का काम केंद्र सरकार ने किया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट