रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन बजट 2022-23 के चर्चा के दौरान जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने सदन में नियोजन नीति और भाषा मुद्दा को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य की मूलवासी-आदिवासी अब जाग गए हैं. झारखंड गर्म होने जा रहा है, अब तीर चलेगा.
राज्य में CNT/SPT एक्ट का सही तरीके से नहीं हो रहा पालन
जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राज्य में सीएनटी/एसपीटी एक्ट का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है. जरूरी है कि एक्ट का पालन हो. उन्होंने हेमंत सरकार से पूछा कि राज्य में स्थानीय नीति कब बनेगा. उन्होंने मांग किया कि रघुवर सरकार के बनाए स्थानीय नीति को रद्द करें और नई स्थानीय नीति बनाएं. उन्होंने सरकार से एक तय तिथि तय कर स्थानीय नीति बनाने की मांग की.
जनता अपने अधिकारों की कर रहे हैं मांग
हेंब्रम ने कहा कि राज्य के लोग अब जाग गए हैं. अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं. तीर चलाने का समय आ गया है. भाषा के नाम पर लड़ाई लड़ा जा रहा है. इस दौरान जेएमएम विधायक ने राज्य में विस्थापन आयोग गठित नहीं का भी मुद्दा उठाया. हेंब्रम मे कहा कि आज हेमंत सरकार यह काम नहीं करेगी, तो कल हम विपक्ष में रहेंगे. उन्होने कहा कि शेड्यूल एरिया में पंचायत चुनाव रद्द करना चाहिए. जनजातीय सलाहकार परिषद का पुनर्गठन हो.
गौरी रानी की रिपोर्ट