रांची : जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम का आज दर्द छलक गया. मीडिया से बात करके के दौरान आंखें नम हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 1932 आधारित नियोजन नीति का बयान झारखंड की मिट्टी को दागदार करने वाला रहा. पांच अप्रैल से पूरे झारखंड का दौरा कर आम जनता को एकजुट करने का काम करेंगे. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आज बहुत ही दुख के साथ आज कहना पड़ रहा है कि सरकार में रह कर आज आहत है. पूरे झारखंड के लोग आहत है. पूरे झारखंड में 1932 का नियोजन नीति की मांग है. अभी भी पूरे प्रदेश में यह मांग छात्र, किसान, ग्रामीण मजदूर कर रहे है. जगह जगह रैली निकाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि हमारे सदन नेता, गुरु जी अगर्ब्सदन नेता होते तो यह बात नही कहते. लेकिन हेमंत का बयान दिया कि 1932 आधारित नियोजन नीति नही लागू होगा. कोर्ट का भी हवाला दिया. कोर्ट क्या करता नही करता ये वक़्त की बात थी. जनता का विश्वास टूट गया. देश के हर राज्य में अलग अलग डोमिसाइल है. अगर सर्वेय होगा तो पता चलेगा कि कई लोग दो राज्यों का डोमिसाइल का लाभ ले रहे है. हमारी सरकार बनेगी तो स्थानोय नीति बनेगी. जनता आहत है. क्षेत्र से फ़ोन आ रहा है. स्टीफन मरांडी ने सीएम से बात करने के लिए समय मांगा. सीएम से बात के दौरान सुझाव दिया कि जिसका भी ख़ातिहान है उसपर आधारित स्थानोय नीति बनाने की बात कही. के विधायकों ने ऐसा सुझाव दिया है. सीएम ने कहा कि इसपर आगे भी बैठक कर नीति बनाया जाएगा. लेकिन आज तक नही बना.
लोबिन हेंग्रम ने बजट भाषण का मौका नही मिला. क्या मुजगे विधायक बोलने के नाते बोलने का मौका नही दिया. जानबूझ कर मुझे बोन नही दिया गया. क्यों कि सरकार को लग रहा था कि मैं सरकार पर प्रहार करें. सभी विधायक दिप से सोचे कि गुरुजी का सपना क्या था. अगर हम अपनी मिट्टी के बारे में नही सोचेंगे. झारखंड की मिट्टी को दागदार किया है सीएम ने. राज्य के युवा इस दाग को मिटाएंगे. तरीख से पूरे राज्य का दौरा करेंगे. जान समर्थन मिलेगा. सिदो कान्हू के गाओं से उनकी मिट्टी ले कर पूरे राज्य का दौरा करेंगे. अल्टीमेटम डित गई कि अंतिम अप्रैल तक अगर सरकार कुछ नही करेगा तो तो आगे जान आंदोलन करेंगे.
जेएमएम नेता ने कहा कि जेएमएम के अन्य विधायक का भी मानना है कि सीएम ने गलत बयान दिया है लेकिन वो सामने नहीं आ रहे है. पार्टी का मुख्य सचेतक ही सदन में बोलने की सूची बनाते है लेकिन यहां सीएम तय करते है कि कौन सदन में बोलेगा. हम गुरुजी से भी बात करेंगे. सीएम से मिप कर बात किया लेकिन कोई बात नही सुनी. भाजपा के विधायक से मिलते है क्यों कि वो भी विधायक है. हम सरकार को आइना दिखाने का काम करेंगे. हम सभी विधायकों को आमंत्रित करेंगे और इस मुद्दे पर बुलाएंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट