रांची : जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने खतियान आधारित स्थानीय नीति को लागू करने को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग किया. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सच बोलना अगर बगावत है तो समझो कि हम बागी है. पांच अप्रैल को पाकुड़ में आम सभा करने के बाद रांची आया हूं. हमारे ऊपर कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि यह मेरा व्यक्तिगत कार्यकर्म है. जिला कार्यकर्ताओं से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि उनके कार्यक्रम में शामिल नही हुआ है. बोरिया प्रखंड कार्यालय के बगल में कार्यक्रम आयोजित होना निश्चित हुआ था. लेकिन ऐन वक्त पर बीडीओ ने आकर कहा कि ऊपर से आदेश आया है कि यहां जनसभा आयोजित नहीं करना है. फिर एकाएक दूसरे जगह कार्यक्रम कॉलेज में आयोजित करने का निश्चित किया.
जेएमएम विधायक ने कहा कि रात भर हमलोग मंच तैयार किया था लेकिन जिला प्रशासन सभी चेक नाका पर फोर्स तैनात किया गया. बच्चे बूढ़े सभी का मेरे पास कॉल आने लगा की दादा हमलोग को आने नही दे रहा है. मैंने कहा कि पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक आओ, आधे से अधिक लोग नहीं पहुंचा. मेरा मुद्दा क्या था खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर ही तो कार्यक्रम आयोजित किया था. मुझे विश्वास नहीं हुआ कि इस कार्यक्रम में इतना अधिक लोग शामिल हुआ. मैने मंच से ही प्रशासन को बताया कि किसी भी जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो मैंने प्रशासन से बात किया कि इस कार्यक्रम आयोजित स्थल पर लोग को पहुंचने नहीं दे रहा है, इसका कारण क्या है. उसने कहा की यह ऊपर से आदेश है. अगर मैं कुछ बोलता हूं तो मुझ पर आरोप लगाया गया है कि लोगों को भड़का रहे हैं. हेंब्रम ने कहा कि तो ठीक है, अगर सही बात कहना गलत है तो समझो की मैं बागी हूं. झारखंड के लोगों की बात उठाया है इसमें गलत क्या है. बंगाल, बिहार, उड़ीसा, यूपी और झारखंड के लोगों ने घर नहीं बनाया है. लेकिन यहां इन लोगों आकर घर बनाकर रह रहा है. आने वाले समय में हमलोग यहां अल्पसंख्यक वासी हो जाएंगे, बाहर के लोग अधिसंख्य हो जाएंगे. ऐसा एक्ट लागू किया जाएगा. स्थानीय नीति लागू करने की बात कब तक करेंगे.
लोबिन हेब्रम ने कहा कि अचानक सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में कहा कि खतियान आधारित नियोजन नीति नही बनेगी कोर्ट में इसको खारिज कर देगा. लोगों को जानकारी देना होगा. इसलिए मैंने पांच अप्रैल को स्थानीय नीति लागू करने को लेकर घर से बाहर निकालना पड़ रहा है. मुझे बहुत तकलीफ हुई. उस दिन जब सदन में मुझे बोलने का मौका नहीं दिया. सदन में हमसे जूनियर विधायक को बोलने का मौका दिया. इससे मुझे बहुत तकलीफ हुई है. सीपीटी एक्ट, सीएनटी एक्ट, पैसा और खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं और करेंगे. स्टीफन मरांडी कहते हैं कि गुरुजी का फोटो क्यों लगाते हैं. इतना ही नहीं यह भी कहा कि जितना चाय दुकान पर भीड़ रहता है उतना ही भीड़ जनसभा में है.
विधायक ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन हमारे गार्जियन है, वह मेरे गुरु हैं. हेमंत सोरेन मेरा भतीजा है. मैं कहीं भी रहूंगा गुरुजी को याद करते रहूंगा. भगवान को प्रणाम करने के बाद गुरुजी को प्रणाम करता हूं. स्टीफन मरांडी कहां-कहां से आया है और मुझे बोलता है कि गुरुजी का फोटो क्यों लगाता है. मैने प्रण लिया है कि जबतक स्थानीय नीति लागू नहीं होगी तबतक मैं घर वापस नहीं जाऊंगा. कुछ लोगों ने मुझे कहा है कि आपको सीएम और गुरुजी बुलाएंगे, जाएंगे लेकिन एक ही शर्त पर जब सदन बुलाकर इस पर बहस कराकर लागू करे. मैं अपनी ही सरकार में बेगाना साबित हो रहा हूं.
हेंब्रम ने आगे कहा कि सड़क की इतनी स्थिति खराब है कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक दिन एक्सीडेंट हो रहा है. मैं अन्य विधायक से अपील करना चाहता हूं कि इस पूरे मामले पर विचार करे. ट्राइबल एडवासरी कमिटी फुटबॉल बना हुआ है. राजभवन से लेकर सदन तक बिल को लेकर इधर उधर हो रहा है. पार्टी और सरकार के खिलाफ मैं नहीं हूं. पार्टी का मैनिफेस्टो की बात कर रहा हूं. मैं पार्टी सरकार के खिलाफ नही हूं. भतीजा (हेमंत सोरेन) को बाप नही कहा जा सकता है. हेमंत सदन का नेता है. हेमंत को पार्टी और विधायक दल का नेता मैं कुछ नहीं मानता हूं.
गौरी रानी की रिपोर्ट