द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. केंद्रीय मंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव को हटाए जाने पर कहा कि इसकी कोई सूचना नहीं है. प्रदेश कार्यालय में जानकारी मिलने के बाद कुछ कहेंगें. यदि नए प्रभारी बनेंगे तो उनका स्वागत होगा.
मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि बीजेपी हाईकमान का जो फैसला होगा वहीं होगा. हम कार्यकर्ता है जो निर्देश आता है वो करते है. सीएए व एनआरसी पर कहा कि ये मुद्दा राज्य का नहीं है. केंद्र सरकार जो कहेगी वहीं होगा. यदि केंद्र सरकार लागू करेगी तो राज्य सरकार को करना ही होगा.
मंत्री जीवेश मिश्रा ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी किसे से नहीं डरती. पाप से मुक्त नहीं हुए है, बेल मिली है. लालू प्रसाद यादव चल बसे तो राजद खत्म हो जाएगा. हमारी प्रार्थना है कि उनकी सेहत सही रहे. उनके परिवार को बुद्धि मिले. लालू यादव भी भगवान की पूजा करें. जो पाप हुआ उसका प्रायश्चित्त करें. भूरा बाल साफ करो को बदल कर भूरा बाल माफ करो का नारा क्यो उनसे पूछे. भूरा बाल कभी साफ नहीं हो सकता क्योंकि भूरा बाल लोगों के लिए कार्य करते है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट