द एचडी न्यूज डेस्क : एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर बड़ी बात कह दी है. जितेंद्र कुमार ने इंडिगो के मैनेजर रूपेश की हत्या के बारे में कहा कि अभी तक की जांच में लगता है कि पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. हत्या की नीयत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.
एडीजी मुख्यालय जीतेंद्र कुमार ने कहा कि इस कांड के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. उनका पेशा, उनके छपरा स्थित पैतृक घर, मोबाइल कॉल डिटेल्स को देखा जा रहा है. सीसीटीवी भी आसपास का देखा जा रहा है.
शिवम झा की रिपोर्ट