NEW DELHI : दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की । पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न की मांग को लेकर गया से दिल्ली का नेतृत्व कर रहे थे सत्येंद्र गौतम। गया से दिल्ली इस पदयात्रा का नेतृत्व कर्ता सत्येंद्र गौतम के साथ राष्ट्रपति से जीतन राम मांझी ने की मुलाकात। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर आज 11:30 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे जीतन राम मांझी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट